बागपत। जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव की बंद पड़ी फैक्ट्री में शनिवार को युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। फ़िलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि बड़ौत के बड़का गांव स्थित एक बंद फैक्टरी में शव पड़े होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और फैक्ट्री का गेट खुलवा कर छानबीन की और शव बरामद किया। मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। सिर और गर्दन पर चोट के गहरे निशान मिलने पर उसकी पीट-पीट कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- तवे और ईंट से कूंच कर युवक की हत्या, खाली मकान में मिला शव
इसे भी पढ़ें- पड़ोसी के घर में मिला लापता बच्चे का शव
