इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन यानी 2024 के आगाज का ऐलान हो चुका है। आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाएगा। वहीं अब खबर आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूजनर को अपना सहायक कोच बनाना है। वह मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और साथी सहायक कोच एस. श्रीराम के साथ मिलकर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराएंगे। गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2022 में जुड़ी है। दोनों साल टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन अभी तक चैम्पियनशिप का ख़िताब नहीं हासिल कर सकी है। दोनों ही बार टीम एलिमिनेटर में बाहर हो गयी थी।
बता दें कि लांस क्लूजनर एलएसजी की दक्षिण अफ़्रीकी फ्रेंचाइजी, डरबन सुपर जायंट्स के मुख्य कोच भी हैं 52 साल के लांस क्लूजनर ने दुनिया की कई बड़ी टीमों को प्रशिक्षित किया है। इसमें दिल्ली और त्रिपुरा की घरेलू टीमों के सलाहकार कोच के तौर पर काम करना भी शामिल है। लांस क्लूजनर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से भी जुड़ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- IPL 2024 का शेड्यूल जारी, 30 मार्च को इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा पहला टी20 लीग
इसे भी पढ़ें- 19 दिसंबर को होगा IPL 2024 ऑक्शन, जारी हुई खिलाड़ियों की लिस्ट
