लखनऊ। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात हादसा होने से अफरा तफरी मच गई है। यहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ बनाई जा रही सुरक्षा गार्डों की बैरक का भारी भरकम गेट अचानक से भरभरा कर गिर गया, जिससे मौके पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड के मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल टी थ्री और उससे जुड़े अन्य निर्माण कार्य हो रहे हैं। यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी परिसर के पास जवानों के लिए बैरक भी बनाई जा रही है। इसके साथ ही एक विशालकाय गेट भी बनाया जा रहा था,जो गिर गया। इस घटना में मौके पर तैनात निजी सुरक्षा गार्ड गेट के नीचे दब गया, जिससे हड़कंप मच गया।
आनन फानन सुरक्षा गार्ड को निकाला गया और लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि अमौसी एयरपोर्ट प्रवक्ता इस मामले से इनकार करते रहे। उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर इस तरह को कोई हादसा नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से 4 की मौत, 2 घायल
इसे भी पढ़ें- बड़ा हादसा: सोने की खदान ढहने से 70 से अधिक लोगों की मौत
![nyaay24news](https://secure.gravatar.com/avatar/e6f6e7dd9306f36ca9ef1c1d1295104a?s=96&r=g&d=https://nyaay24news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)