Follow us

अब प्रदेश में भूख से नहीं हो रही किसी की मौत: सीएम योगी

CM Yogi Adityanath

लखनऊ। सरकारी कार्यों में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से आम जनमानस की जिंदगी में बदलाव आया है। इससे जहां एक तरफ शासन की सुविधाएं लोगों तक पहुंच रही है। वहीं पारदर्शिता भी आ रही है। भ्र्ष्टाचार भी समाप्त हो रहा है।
ये बातें मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को लोकभवन में खाद्य रसद विभाग और ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में 1100 अन्नपूर्णा भवनों और 79000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण और शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की दिन रात की मेहनत से ही प्रदेश के हर गरीब को खाद्यान उपलब्ध कराने में हमें सफलता मिली है। 2014 से पहले जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पाता था। उनके नाम पर राशन कार्ड तो होता था, लेकिन राशन नहीं मिलता था। यहां तक कि 2017 से पहले प्रदेश के कई जनपदों में भूख से भी मौतें होती थीं लेकिन अब भूख से मरने वालों की संख्या में भारी कमी आई है।

सीएम योगी ने लोकार्पित हुए 1100 अन्नपूर्णा भवनों के बारे में बात करते हुए कहा, अब राशन कोटे के लिए अन्नपूर्णा भवन स्थाई भवन हो गए हैं। अब कोटेदारों को राशन की दुकानें नहीं बदलनी पड़ती हैं। राशन के साथ ही अन्नपूर्णा भवनों से अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। यहां से सस्ती जेनरिक दवाएं और घर की अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी पूर्ति की जाएगी। यहां राशन के लिए गोदाम भी रहेगा और एक कॉमन सर्विस सेंटर भी होगा, जहां से जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी संग 10 हजार लोग एक साथ बजाएंगे डमरू, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें- अब पूरी तरह से दंगा और कर्फ्यू मुक्त हो गया है यूपी: सीएम योगी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS