कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पीएम ने नदिया जिले के कृष्णानगर में रोड शो और जनसभा की। यहां एक बार फिर से उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “तृणमूल ने मां माटी और मानुष का नारा लगाकर इसका अपमान किया। यहां संदेशखाली की बहनें इंसाफ के लिए संघर्ष कर रही हैं लेकिन तृणमूल सरकार के कानों तक आवाज नहीं जा रही है।
पीएम ने कहा कि बंगाल में पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है और कब सरेंडर करना है। बंगाल की नारी शक्ति जब दुर्गा का रूप लेकर खड़ी हो गईं तब सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा।” उन्होंने कहा, “तृणमूल पर बंगाल की जनता ने बार-बार भरोसा जताया लेकिन वह उसकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। बंगाल की ममता सरकार विकास को नहीं परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।
यहां की जनता की समस्याओं और गरीबी से उसे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहला एम्स देने की गांरटी दी थी तो उसने नदिया में पहले एम्स का लोकार्पण किया। बंगाल में सुधार के लिए केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है, लेकिन राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करने देना चाहती है।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के नेतृत्व में बदली देश की तस्वीर: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें- पीएम श्री स्कूल योजना से सुधर रहा स्कूलों का स्तर: सीएम योगी