लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन करके मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को रात लगभग दस बजे सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया, जिसे ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस पर हेड कांस्टेबल ने फोन करने वाले युवक से उसका नाम पूछा तो उसने तत्काल फोन काट दिया। सीएम योगी को धमकी भरे फोन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और उन्होंने आनन-फानन में पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं हेड कॉन्स्टेबल ने कोतवाली थाने में दी गई तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से कॉल आया उसकी लोकेशन की जांच की जा रही है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई। आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी, राम मंदिर और अमिताभ यश की मिली बम से उड़ाने की धमकी
इसे भी पढ़ें- डीके सुरेश की भारत तोड़ने की धमकी पर कांग्रेस देश से मांगे माफी