नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म की प्रोफ़ाइल में बदलाव देखने को मिल रहा है। पार्टी के कई दिग्गजों ने अपने नाम के आगे ‘Modi Ka Parivar’ लिख लिया है। बता दें कि साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव के पहले कई नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था। वहीं अब इस बार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने अपने प्रोफ़ाइल नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा है। इसके साथ ही बीजेपी के विधायकों में शलभ मणि त्रिपाठी ने भी नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदीलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी कहते हैं कि मेरा कोई परिवार नहीं है, लेकिन पूरा देश मेरा परिवार है। इसके के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा। इससे पहले बिहार में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा था।
माना जा रहा है कि पीएम ने अदीलाबाद में आज उसी का जवाब दिया। इसके बाद सोशल मीडिया साइट्स पर नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-देश जिनका परिवार और देशवासी जिनके परिवारजन, ऐसे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: रूठे पदाधिकारयों को मनाने की कवायद हुई तेज
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली की तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस