बाराबंकी। बाराबंकी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। ये एफआईआर खुद सांसद की तरफ से कोतवाली थाने में अज्ञात दर्ज कराई गयी है। इस बात की पुष्टि पुलिस ने की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (SHO) आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सांसद उपेंद्र सिंह का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा था जिसे लेकर उनके निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि तीन मिनट से लेकर पांच मिनट तक के कई आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक हुए हैं। इन वीडियोज में एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को उपेन्द्र सिंह रावत के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को बाराबंकी से पुन: उम्मीदवार घोषित किये जाने के 24 घंटे के भीतर ही रावत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने सांसद को भाजपा से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनका एडिट आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है।
इसे भी पढ़ें- BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी को हुई छह महीने की जेल, जानें क्या है मामला
इसे भी पढ़ें- BJP Candidate: यूपी के इन दिग्गज सांसदों के टिकट कट सकते हैं इस बार
