लखनऊ। राजधानी के बक्शी का तालाब के समीप स्थित बड़ी बाजार के पास हाइवे किनारे खड़ी कार में एक सरकारी डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी मच गई है। डॉक्टर की पहचान संडीला (हरदोई) के मोहम्मदपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर विमल कुमार सिंह के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का परीक्षण किया, लेकिन डॉक्टर के शरीर पर चोट के एक भी निशान नहीं मिले।
वहीं कार में रखा सारा सामान भी सुरक्षित मिला। हालांकि छानबीन के दौरान कार में शराब की बोतल के दो ढक्कन मिले हैं, जो देसी शराब के लग रहे हैं। पुलिस ने फरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने के साथ ही परिवारीजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया के मृतक के पास उसका आधार कार्ड मिला जिससे पता चला कि वह इंदिरानगर के पटेलनगर सेक्टर आठ निवासी डॉ. विमल कुमार सिंह (43) है।
छानबीन में पता चला है कि डॉ. विमल संडीला के मोहम्मदपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुधन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे और शनिवार रात घर के लिए निकले थे। बीकेटी में रविवार सुबह करीब सात बजे एक हॉकर से सड़क किनारे संदिग्ध हालात में खड़ी कार में एक शख्स को बेसुध पड़ा देख तो उसने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार (यूपी 32 एलवी 7960) का गेट खोला तो देखा कि ड्राइविंग सीट पर विमल अचेत पड़े थे। इसके बाद पुलिस में तत्काल विमल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों के मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश, घर में महिला की हत्या
इसे भी पढ़ें- घर में मृत मिले डॉक्टर दम्पति, फंदे पर लटका मिला पति का शव, बेड पर पड़ी थी पत्नी की लाश
