बलिया। इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड नकलविहीन परीक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती जा रही है। बावजूद इसके सोमवार को सहतवार थाना क्षेत्र के प्रभावती विद्यापीठ इण्टर कालेज अलखदियरी बलेउर में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई पकड़ा गया। यहां एक किशोर दूसरे छात्र के स्थान पर बैठ कर परीक्षा दे रहा था। उड़ाका दल ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
बताया जा रहा है कि प्रभावती विद्यापीठ इण्टर काॅलेज अलखदियरी बलेउर में हाईस्कूल की परीक्षा में सनोज प्रसाद के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी मंजोग कुमार प्रश्नपत्र हल कर रहा था, जिसे आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे न्द्र व्यवस्थापक प्रशान्त कुमार पाण्डेय की सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, सीएम ने कहा- छह महीने के भीतर दोबारा होगा एक्जाम
इसे भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा कराने की मांग की