नवादा। बिहार के नवादा में पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे पति को सोमवार को पुलिस ने तीन नंबर बस स्टैंड से पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपनी भाभी के प्रेम में पड़कर पत्नी को मार डाला था। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे अरेस्ट किया। आरोपी कादिरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीते 25 फरवरी को कादिरगंज थाना में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।. घटना 24 फरवरी की बताई जा रही है। मायके वालों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और घर से महिला का शव बरामद किया था। मायके वालों का आरोप है कि पति दहेज में कार मांग कर रहा था, जो वे लोग नहीं दे पाए, जिससे उसने पत्नी की हत्या कर दी। मायके वालों का आरोप है कि महिला के पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसकी वजह से वह पत्नी को आये दिन प्रताड़ित करता था। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति, ससुर, सास, जेठ,और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें- फिर मिली सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध में पत्नी की गला घोंट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस