लखनऊ। लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है, जिससे कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं लखनऊ में रविवार को हुई भीषण बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सड़क धंस गई, जिसमें एक कार फंस गई। गनीमत रही कि कार गड्ढे में नहीं गिरी और एक बड़ा हादसा होने से टल इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। वहीं इस मामले पर अब लोक निर्माण विभाग की सफाई सामने आई है। विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जल निगम की डाली हुई पाइपलाइन में हुए जल रिसाव की वजह ये सड़क धंसी है, जल्द ही इसे ठीक करा दिया जायेगा।
योगी सरकार मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी!
लखनऊ के विकास नगर में हल्की सी बारिश में बीच सड़क पर हुआ कई फुट गहरा गड्ढा। गड्ढे में गिरने से बाल बाल बची सड़क पर चल रही कार।
विकास के नाम पर केवल अपना विकास कर रही भाजपा। जनता देगी अपने वोट से जवाब। pic.twitter.com/5y9xHrwG0a
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2024
लोक निर्माण विभाग की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि 3 मार्च की दोपहर में हुई बारिश के दौरान गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्डा की तरफ जाने वाली सड़क सात मीटर लंबाई, पांच मीटर चौड़ाई और 5 मीटर गहराई में धंस गई, जिससे आवगमन बाधित हो गया। सड़क धंसने की खबर मिलते ही पीडब्ल्यूडी के प्रभारी अभियंता मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया है, तो पता चला कि सड़क की लेपित सतह से गहराई में पड़ी हुई जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से पानी का रिसाव हो रहा था, जिससे सड़क धंस गई गई।
सड़क की मरम्मत के लिए जल निगम की कार्यदायी संस्था को भी कार्यस्थल पर बुलाया गया है। जल निगम की तरफ से सीवर लाइन से हो रही लीकेज की मरम्मत की जा रही है। इसके बाद ही सड़क की मरम्मत की जाएगी। वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा का कहना है कि बीजेपी विकास के नाम पर सिर्फ अपना विकास कर रही है।
इसे भी पढ़ें- Weather Update: यूपी समेत देश के कई राज्यों में बदला मौसम, बारिश के साथ ओले भी पड़े
इसे भी पढ़ें- UP Weather: अगले 3-4 दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, आंधी तूफान का भी है अलर्ट