लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लिए कल यानी मंगलवार, 5 मार्च का दिन काफी अहम होने वाला है। दरअसल, कल योगी सरकार के मंत्रीपरिषद् की बैठक होने जा रही है। ये बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, 5 कालीदास पर आहूत की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो सकता है और इसी दिन राजभवन में नव नियुक्त मंत्रियों का शपथग्रहण भी हो सकता है।
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की थी,तभी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही राज्य में काबीना विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि योगी सरकार में राष्ट्रीय लोकदल से दो, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से 1 और 2-3 और नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
उधर, शुक्रवार को जब काबीना विस्तार को लेकर कयासों का दौर शुरू हुआ तब SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान आया था कि अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई । पिछली बार आचार संहिता लगने से पहले दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में दोनों जगह मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, उस आधार पर लोग कह रहे हैं कि इस बार भी आचार संहिता लगने से पहले विस्तार हो सकता है।’
इसे भी पढ़ें- यूपी में रविवार को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, इन्हें दी जाएगी जगह
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल से मिले सीएम योगी, इस डेट को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार!
