लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी अब लोकसभा चुनाव में गठबंधन के ताने-बाने बुनने में जुट गई हैं। उन्होंने अपनी पार्टी बसपा का दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) के साथ हाथ मिला लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुए इस गठबंधन की घोषणा खुद केसीआर ने की।
बसपा के तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सीएम केसीआर ने कहा कि हमने तय किया है कि अगले आम चुनाव बीआरएस और बीएसपी एक साथ मैदान में उतरेंगे। बता दें के यह फैसला तब लिया गया जब एक दिन पहले ही बीआरएस ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी। KCR ने कहा कि दोनों दलों का गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में काफी लाभदायक साबित होगा।
उन्होंने कहा, “हमने कई पहलुओं पर साथ मिलकर काम किया है, हम कल (बुधवार, 6 मार्च ) सीए भी तय कर लेंगे कि किस सीट से किसे चुनाव लड़ना है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक मायावती से बात नहीं हुई है, अभी सिर्फ आरएस प्रवीण कुमार से बात हुई है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में मायावती को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में शामिल होने का न्योता कांग्रेस ने कई बार दिया, लेकिन हर बार उन्होंने इसे ठुकरा दिया। पार्टी ने कहा है कि बसपा की मुखिया मायावती फैसला करेंगी कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी या विपक्षी दलों के साथ मिलकर। वहीं मायावती ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
इसे भी पढ़ें-कब पेपर लीक मुक्त होगा उत्तर प्रदेश: मायावती
इसे भी पढ़ें-संत रविदास के वचनों को जीवन में उतारें लोग: मायावती
