Follow us

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग ने इन सितारों ने बांधा समां, जानें कितनी वसूली फीस

Anant-Radhika Pre Wedding,

इन दिनों देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग खूब सुर्ख़ियों में है। 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में चले इस फंक्शन देश ही नहीं दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों का जमावड़ा रहा। अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। बिजनेस जगत के दिग्गज बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, लक्ष्मी मित्तल, आनंद महिंद्रा हों या राजनीतिक जगत के अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी इस फंक्शन में शिरकत की।

वहीं ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना से लेकर देश के सबसे पॉपुलर सितारे जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने भी इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह समेत करीना-सैफ, कियारा-सिद्धार्थ सहित तमाम सिलेब्रिटीज भी पहुंचे।

रिहाना

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से पहले के समारोह में ग्लोबल पॉप सेंसेशन रिहाना ने अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस दी। उनके परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी। बता दें कि रिहाना ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा पैएक सा हासिल करने वाली म्यूजिशियन में से हैं। वे हर प्राइवेट इवेंट्स के लिए 1.5 मिलियन से 8 मिलियन तक चार्ज करती हैं लेकिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हाई प्रोफाइल प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए उन्होंने 8-9 मिलियन डॉलर चार्ज किया।

दिलजीत दोसांझ

पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्मेंस दी। इस फंक्शन के लिए उन्होंने करीब 4 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की।

एकॉन

फेमस इंटरनेशनल सिंगर एकॉन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉरमेंस देने के लिए 499,000 डॉलर फीस ली। इन्होंने फंक्शन में रॉ-वन के गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर परफॉर्म किया। अंबानी परिवार के साथ वहां मौजूद लोगों ने उन्हें खूब चीयर किया।

अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह ने भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में समा बांधा। अरिजीत सिंह किसी प्राइवेट इवेंट के लिए 5 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। वहीं श्रेया घोषाल 25 लाख रुपये का चार्ज करती हैं।

बी प्राक

बॉलीवुड सिंगर और दमदार आवाज के मालिक बी प्राक ने इस इवेंट में रणवीर सिंह के साथ जुगलबंदी दिखाई। बी प्राक निजी इवेंट्स मे गाने के लिए 10-15 लाख रुपये की फीस लेते हैं।

लकी अली

बॉलीवुड के फेमस सिंगर और एल्बम गायक लकी अली ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शानदार परफॉर्मेंस दी। लकी अली किसी भी निजी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए लाखों की फीस चार्ज करते हैं।

इसे भी पढ़ें- रिहाना ने जीता इंडिया वालों का दिल, पैपराजी संग क्लिक कराई तस्वीर

इसे भी पढ़ें- गजल गायक पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS