मेरठ। उत्तर प्रदेश में हुए सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है। यहां मेरठ जिले में एसटीएफ ने 6 लोगों को अरेस्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि इन गिरफ्तारियों के बाद पेपर लीक मामले में बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है। सभी की गिरफ्तारी कंकरखेड़ा इलाके में हुई है। एसटीएफ के अनुसार कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों से कंकरखेड़ा पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में गिरफ्तार ये सभी 6 आरोपी मेरठ के ही रहने वाले हैं। इनकी पहचान दीपू, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, नवीन और साहिल के तौर पर हुई है। इन सभी के पास से 8 मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र की छाया प्रति, उत्तर कुंजी भी बरामद हुई है। आरोपी मेरठ के सरधना, टीपी नगर और कंकरखेड़ा इलाके के रहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पूछ ताछ के कई कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें- 11 फरवरी को होगी सिपाहियों की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा
इसे भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा कराने की मांग की