कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। ये न उम्र देखता है, और न जाति व धर्म का बंधन और न ही लिंग। जब किसी को किसी से प्यार होता है तो उसे अपने पार्टनर में सिर्फ अच्छाइयां ही दिखाई देती हैं। ऐसे में कई बार वे कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ता है। प्यार में ऐसा ही एक कदम उठाया इंदौर के रहने वाले दीप और कानपुर के वैभव ने।
इंदौर के रहने वाले दीप को कानपुर के वैभव से प्यार हो गया। दोनों दिन-रात सिर्फ मोहब्बत भरी बातें करते थे और एक दूसरे के लिए जीने मरने की कसमें खाते थे। दोनों प्यार में इतने अंधे थे कि दीप ने वैभव से शादी करने के लिए अपना सेक्स चेंज करवा लिए और पूरे एक करोड़ खर्च कर लड़की बन गया।
खबर के मुताबिक दीप ट्रांसजेंडर था। यही वजह है कि उसने वैभव के साथ शादी के लिए सेक्स चेंज करवाया। इस सर्जरी में दीप ने एक करोड़ खर्च कर दिए। ये सब होने के बाद एक दिन किसी बात को लेकर दीप और वैभव के बीचअनबन हो गई और वैभव ने दीप से शादी करने से इंकार कर दिया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद वैभव कानपुर वापस आ गया। पीछे-पीछे दीप भी कानपुर आ गया।
यहां उसने पहले पुलिस में शिकायत की और इसके बाद वह वैभव के घर गया। दीप ने वैभव के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि दीप वैभव के घर में आग लगाना चाहता था लेकिन उसने कार में आग लगा दी। फिलहाल वैभव का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।
इसे भी पढ़ें- स्टेज पर चकनाचूर हुआ प्यार, दूल्हा-दुल्हन में हुई थप्पड़बाजी, घराती-बराती भी भिड़े
इसे भी पढ़ें- सलमान खान ने मां पर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो