Follow us

अंधा प्यार और ब्रेकअप का खौफनाक अंदाज: सेक्स चेंज करा कर बना लड़की, फिर मिला…

Love Affair

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। ये न उम्र देखता है, और न जाति व धर्म का बंधन और न ही लिंग। जब किसी को किसी से प्यार होता है तो उसे अपने पार्टनर में सिर्फ अच्छाइयां ही दिखाई देती हैं। ऐसे में कई बार वे कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ता है। प्यार में ऐसा ही एक कदम उठाया इंदौर के रहने वाले दीप और कानपुर के वैभव ने।

इंदौर के रहने वाले दीप को कानपुर के वैभव से प्यार हो गया। दोनों दिन-रात सिर्फ मोहब्बत भरी बातें करते थे और एक दूसरे के लिए जीने मरने की कसमें खाते थे। दोनों प्यार में इतने अंधे थे कि दीप ने वैभव से शादी करने के लिए अपना सेक्स चेंज करवा लिए और पूरे एक करोड़ खर्च कर लड़की बन गया।

खबर के मुताबिक दीप ट्रांसजेंडर था। यही वजह है कि उसने वैभव के साथ शादी के लिए सेक्स चेंज करवाया। इस सर्जरी में दीप ने एक करोड़ खर्च कर दिए। ये सब होने के बाद एक दिन किसी बात को लेकर दीप और वैभव के बीचअनबन हो गई और वैभव ने दीप से शादी करने से इंकार कर दिया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद वैभव कानपुर वापस आ गया। पीछे-पीछे दीप भी कानपुर आ गया।

यहां उसने पहले पुलिस में शिकायत की और इसके बाद वह वैभव के घर गया। दीप ने वैभव के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि दीप वैभव के घर में आग लगाना चाहता था लेकिन उसने कार में आग लगा दी। फिलहाल वैभव का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।

इसे भी पढ़ें- स्टेज पर चकनाचूर हुआ प्यार, दूल्हा-दुल्हन में हुई थप्पड़बाजी, घराती-बराती भी भिड़े

इसे भी पढ़ें- सलमान खान ने मां पर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS