लखनऊ। 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को अपने साथ लाने की भरपूर कोशिश की लें असफल रही। बसपा सुप्रीमो ने हर बार अकेले चुनाव लड़ने की बात दोहराई। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी।
वहीं अब खबर आ रही है कि मायावती की कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी से अंदर खाने बातचीत चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बातचीत आचार संहिता के बाद गठबंधन को एक नया बल दे सकती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की कोशिश है कि वह इंडिया गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी को भी शामिल करे जिससे इस गठबंधन को मजबूती मिले और लोकसभा चुनाव में एनडीए को चुनौती मिले।
सबसे आखिरी में प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपनी पहली सूची में 51 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है लेकिन बसपा ने अभी अपने पत्ते तक नहीं खोले हैं। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बसपा नेतृत्व ने अपने कोऑर्डिनेटरों से टिकट के लिए और आवेदन न लेने के लिए अब कह दिया है।
इसे भी पढ़ें- संत रविदास के वचनों को जीवन में उतारें लोग: मायावती
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: मायावती से इस पार्टी से मिलाया हाथ