कोटा। राजस्थान के कोटा में शिवरात्रि के खास मौके पर शिवबारात निकाली गई थी, जिसमें एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारात के दौरान करंट के चपेट में आने से करीब 15 बच्चे झुलस गए। सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से तीन की नाजुक बनी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
उधर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना। ओम बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे। सभी बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोटा के संगतपुरा इलाके के काली बस्ती में शिव बारात में 16 से 19 साल के बच्चे झंडा लेकर आगे चल रहे थे, तभी झंडा हाईटेंशन लाइन से छू गया।
वहीं जिस स्थान पर झंडा हाईटेंशन की चपेट में आया वहां नीचे पानी भरा हुआ था, जिससे करंट और तेजी से दौड़ा और फिर एक के बाद एक 14 बच्चे करंट की चपेट में आते गए। वे एक दूसरे से बच्चे चिपकते गए। इस घटना में एक बच्चा 70 फ़ीसदी झुलस गया है। दूसरा बच्चा पचास फीसदी झुलसा हुआ है। बाकी बच्चे करीब 10 फीसदी तक झुलसे हैं।
इसे भी पढ़ें- करंट की चपेट में आया शोभायात्रा का डीजे, नौ बच्चे झुलसे
इसे भी पढ़ें- तालाब में नहा रही भैस की मौत से सांसत में आई जेई की जान, जानें पूरा माजरा
