Follow us

करंट की चपेट में आने से 15 बच्चे झुलसे, तीन की हालत नाजुक

high tension line

कोटा। राजस्थान के कोटा में शिवरात्रि के खास मौके पर शिवबारात निकाली गई थी, जिसमें एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारात के दौरान करंट के चपेट में आने से करीब 15 बच्चे झुलस गए। सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से तीन की नाजुक बनी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

उधर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना। ओम बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे। सभी बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोटा के संगतपुरा इलाके के काली बस्ती में शिव बारात में 16 से 19 साल के बच्चे झंडा लेकर आगे चल रहे थे, तभी झंडा हाईटेंशन लाइन से छू गया।

वहीं जिस स्थान पर झंडा हाईटेंशन की चपेट में आया वहां नीचे पानी भरा हुआ था, जिससे करंट और तेजी से दौड़ा और फिर एक के बाद एक 14 बच्चे करंट की चपेट में आते गए। वे एक दूसरे से बच्चे चिपकते गए। इस घटना में एक बच्चा 70 फ़ीसदी झुलस गया है। दूसरा बच्चा पचास फीसदी झुलसा हुआ है। बाकी बच्चे करीब 10 फीसदी तक झुलसे हैं।

इसे भी पढ़ें-   करंट की चपेट में आया शोभायात्रा का डीजे, नौ बच्चे झुलसे

इसे भी पढ़ें- तालाब में नहा रही भैस की मौत से सांसत में आई जेई की जान, जानें पूरा माजरा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS