लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान को और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से जल्द ही प्रदेश के पांच जिलों के लिए सस्ती हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसकी शुरुआत लाइव बिग एयरलाइंस द्वारा की जा रही है। खबर है कि जल्द ही लखनऊ से चित्रकूट, आजमगढ़ ,अलीगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी 10 मार्च को इसे हरी झंडी दिखा सकते है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस उड़ानों को शुरू करने के लिए एयरलाइंस प्रशासन 19 सीटर का डी – हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर की जा सकती है। इन जिलों का हवाई किराया 1048 रुपए तय किया गया है।
ये होगा समय
लखनऊ से मुरादाबाद की फ्लाइट सुबह 8:45 पर अमौसी एयरपोर्ट से उड़कर 10:05 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और मुरादाबाद से सुबह 10:25 पर उड़ान भरकर सुबह 11:30 बजे लखनऊ वापस आएगी।
लखनऊ से आजमगढ़ के लिए सुबह 8:55 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और 9:50 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी, इसके बाद सुबह 10:10 पर आजमगढ़ से उड़ान भरकर 11:10 तक लखनऊ वापस आएगी।
लखनऊ से अलीगढ़ के लिए दोपहर 12:10 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और 1:10 पर अलीगढ़ में लैंड करेगी। वहां से दोपहर 1:30 पर उड़ान भरकर दोपहर 2:40 तक लखनऊ वापस पहुंचेगी।
लखनऊ से चित्रकूट के लिए सुबह 11:40 पर जहाज उड़ेगा और 12:25 पर चित्रकूट पहुंचेगा। चित्रकूट से दोपहर 12:35 पर उड़ान भरकर दोपहर 2:05 बजे फ्लाइट लखनऊ वापस आएगी।
लखनऊ से श्रावस्ती के लिए दोपहर 3:15 बजे विमान उड़ान भरेगा। वह शाम चार बजे श्रावस्ती पहुंचेगा। वहां से शाम 4:20 पर उड़ान भरकर 5:10 तक विमान लखनऊ आएगा।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या के लिए कोलकाता से शुरू हुई हवाई सेवा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
इसे भी पढ़ें- हल्द्वानी में बवाल, कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं स्थगित, छह की मौत, 300 से अधिक घायल, यहां जानें वजह और स्टोरी