भोजपुर। बिहार के आरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बिहिया चौरस्ता के समीप एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बक्सर जिले के बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थिति बराढी गांव नन्हू यादव के पुत्र सोना लाल यादव और उसी गांव के मनभरन यादव के पुत्र राहुल यादव के तौर पर हुई है।
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि सोना लाल यादव अपने मित्र राहुल यादव को ले कर अपनी ससुराल भोजपुर के सोनबरसा गांव जा रहे थे। जब वे बिहिया चौरस्ता के पास पहुंचे थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसा होते ही मौके पर भीड़ जुट गई है और आननफानन में दोनों को बिहिया थाना अंतर्गत स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। .एम्बुलेंस के माध्यम से दोनो को सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर धमाके से पांच लोगों की मौत, चार घायल
इसे भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, गेट गिरने से गार्ड की मौत
