Follow us

BJP Leader Shot: बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने रुकवाई थी कार

BJP leader murder case

जौनपुर। गुरुवार को जौनपुर जिले के थाना सिकरारा क्षेत्र के बोधापुर गांव में हुई बीजेपी नेता की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना सुबह 10 बजे हुई थी। यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने बीजेपी नेता की कार को रुकवाया और फिर तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई। उन्हें कुल छह गोलियां मारी गईं। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग इकट्ठा हुए, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि भागते समय एक बदमाश गिर गया था। ऐसे में वह अपनी बाइक छोड़कर घटनास्थल से कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। सूचना मिलते ही एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद यादव हर रोज की सुबह करीब 10 बजे घर से निकल कर कार से पार्टी कार्यालय जा रहे थे।

वे सीठापुर संपर्क मार्ग तिराहे को पार कर जैसे ही बोधापुर के मुख्य मार्ग पर पहुंचे, बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने उन्हें रोका और फिर उन पर गोलियां बरसा दी। प्रमोद यादव भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे। वे कर भी खुद ही ड्राइव कर रहे थे।

इसे भी देखें-  भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, खबर मिलते ही फूले पुलिस के हाथ पांव

इसे भी देखें- सनसनीखेज खुलासा: BJP नेता ने नहीं किया था सुसाइड, पत्नी ने जहर देकर की थी हत्या

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS