Follow us

सुधा मूर्ति राज्यसभा सदस्य मनोनीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

sudha murti

नई दिल्ली। दिग्गज बिजेनसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति राज्यसभा की सदस्य मनोनीत हुई है। उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और कहा ये नारी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है।

पीएम ने कहा, “मुझे खुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति का राज्यसभा में नामांकन किया है। सुधा मूर्ति का सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान रहा है, राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का एक मजबूत उदाहरण बनेगा, मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।’

कौन हैं सुधा मूर्ति?

सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष होने के साथ-साथ एक टीचर और लेखिका भी है। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। उनका जन्म 19 अगस्त 1950 को शिगांव में हुआ था, साल 1978 में उन्होंने इनंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति से शादी की थी, उनकी एक बेटी भी है जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं।

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव:  …तो इसलिए बसपा विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी को दिया वोट

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: इस बंगले ने उड़ाई अखिलेश यादव की नींद, रात भर चला तोड़ फोड़ का दौर

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS