लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे की तरफ से आने-जानें वालों के लिए ये खबर बेहद काम की है। दरअसल, 1090 चौराहे से हैदर कैनाल होते हुए बालू अड्डे की तरफ जाने वाला मार्ग अगले एक महीने तक बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि बुधवार को यहां पीडब्लूडी ने एप्रोच रोड की खोदायी शुरू कर दी, जिससे इधर से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब 1090 चौराहे से वाहन पीएनटी बालू अड्डे के बजाए समतामूलक चौराहा होते हुए या गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि ये डायवर्जन एक महीने तक लागू रहने की संभावना है। इमरजेंसी की स्थिति में विशेष एहतियात के साथ एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूल या शव वाहनों को के लिए ही इस रास्ते को खोला जायेगा। इसके लिए ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मानें तो 1090 चौराहे से हैदर कैनाल पार करते हुए बालू अड्डे की तरफ जाने के लिए बने पुल की एप्रोच रोड खराब हो गई थी, जिसे अब सही किया जा रहा है। मरम्मत का काम बुधवार से शुरू किया गया है जो एक महीने तक चलेगा। बताया जा रहा है कि यहां 9 मीटर लंबाई और 5 मीटर चौड़ाई में एप्रोच रोड की खोदाई की गई। इसके बाद सेफ फिलिंग करके बेस कंक्रीट का स्लैब बनाया जाएगा। इसके बाद ही ट्रैफिक खोला जायेगा।
उधर हैनीमैन से फैजाबाद की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर पर भी 5 मार्च से मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इस रूट पर फ्लाईओवर के बाएं हिस्से पर एक्सपेंशन जॉइंट्स ठीक करने का काम चल रहा है, जिससे यहां भी यातायात बाधित थोड़ा बाधित रहेगा।
इसे भी पढ़ें- बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, PWD ने जल निगम पर फोड़ा ठीकरा
इसे भी पढ़ें- कल रात 12 बजे से बंद हो जायेगा लखनऊ हाईवे
