Follow us

इस वजह से 30 दिन तक बंद रहेगी 1090 चौराहे से हैदर कैनाल तक की रोड

Traffic Diversion

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे की तरफ से आने-जानें वालों के लिए ये खबर बेहद काम की है। दरअसल, 1090 चौराहे से हैदर कैनाल होते हुए बालू अड्डे की तरफ जाने वाला मार्ग अगले एक महीने तक बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि बुधवार को यहां पीडब्लूडी ने एप्रोच रोड की खोदायी शुरू कर दी, जिससे इधर से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब 1090 चौराहे से वाहन पीएनटी बालू अड्डे के बजाए समतामूलक चौराहा होते हुए या गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि ये डायवर्जन एक महीने तक लागू रहने की संभावना है। इमरजेंसी की स्थिति में विशेष एहतियात के साथ एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूल या शव वाहनों को के लिए ही इस रास्ते को खोला जायेगा। इसके लिए ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मानें तो 1090 चौराहे से हैदर कैनाल पार करते हुए बालू अड्डे की तरफ जाने के लिए बने पुल की एप्रोच रोड खराब हो गई थी, जिसे अब सही किया जा रहा है। मरम्मत का काम बुधवार से शुरू किया गया है जो एक महीने तक चलेगा। बताया जा रहा है कि यहां 9 मीटर लंबाई और 5 मीटर चौड़ाई में एप्रोच रोड की खोदाई की गई। इसके बाद सेफ फिलिंग करके बेस कंक्रीट का स्लैब बनाया जाएगा। इसके बाद ही ट्रैफिक खोला जायेगा।

उधर हैनीमैन से फैजाबाद की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर पर भी 5 मार्च से मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इस रूट पर फ्लाईओवर के बाएं हिस्से पर एक्सपेंशन जॉइंट्स ठीक करने का काम चल रहा है, जिससे यहां भी यातायात बाधित थोड़ा बाधित रहेगा।

इसे भी पढ़ें- बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, PWD ने जल निगम पर फोड़ा ठीकरा

इसे भी पढ़ें- कल रात 12 बजे से बंद हो जायेगा लखनऊ हाईवे

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS