वाराणसी। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। इससे पहले उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में केंद्र शर्करा की तरफ से इजाफा कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने उनको दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा को बढ़ाकर अब Z कैटेगरी में कर दी है। बता दें कि Z श्रेणी की कटेगरी में 22 कर्मी होते हैं, जिनमें चार से छह एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों की तरफ से दी जाती है। Z+ के बाद Z सुरक्षा का नाम सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी में आता है।
इसे भी पढ़ें- बैकफुट पर आये संजय सिंह, खेल मंत्रालय के फैसले को चुनौती नहीं देगा कुश्ती संघ
इसे भी पढ़ें- गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, फर्जी दस्तावेज दिखाकर युवक ने की अंदर घुसने की कोशिश
