ग्रेटर नोएडा। टेक्नोलॉजी ने जहां एक तरफ बहुत ही सहूलियतें दी हैं। वहीं दूसरी तरफ इसके कई सारे नुकसान भी हैं। हर दिन साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं।.इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर जिला अस्पताल नोएडा के चीफ फार्मासिस्ट के बेटे की आवाज में अस्पताल कर्मी से 40 हजार ठग लिए। इस मामले में पीड़ित ने सेक्टर 39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट आलोक पांडे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनका बेटा एक महिला की हत्या में शामिल है। ये सुनकर वे डर गए। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी उस पर जलसाज ने पुलिस की वर्दी में वाली डीपी लगाई थी। ठगों ने चीफ फार्मासिस्ट आलोक के बेटे की रोते हुए आवाज सुनाई, जिससे वह परेशान हो गए।
उन्होंने जालसाजों के कहने पर उन्हें 40 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद जालसाजों ने उनसे डेढ़ लाख रुपए और मांगे तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद डॉक्टर ने दूसरे मोबाइल से पत्नी को फोन किया और बेटे के नंबर पर कॉल कर उसकी उसका हालचाल लेने को कहा। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब मां ने कॉल की तो बेटे ने बताया कि वह ऑफिस में है। इसके बाद उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ और अब पुलिस में शिकायत की है।
इसे भी पढ़ें- साइबर ठगों ने बार कोड में छेड़छाड़ कर की 22 लाख की ठगी
इसे भी पढ़ें- अमित शाह की डीपी लगाकर पूर्व विधायक से ठगी का प्रयास, अरेस्ट
