कानपुर। जनपद के अकबरपुर कोतवाली इलाके के शहजादपुर में दिल दहलाने वाली घटना घाटी है। यहां एक युवक पत्नी की व्हाटस्एप डीपी देखकर भड़क उठा और उसकी हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पति ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी के साथ संबंध था, काफी समझने के बाद भी वह नहीं मानी। इसके बाद उसने पत्नी के मोबाइल की डीपी पर प्रेमी के साथ फोटो देखा जिससे वह गुस्सा हो गया और उसने उसका गला घोंट दिया।
यहां अकबरपुर कोतवाली इलाके के शहजादपुर के पास हाईवे किनारे गुरुवार सुबह रूबी (35) पत्नी अजीत कुमार की लाश मिली थी। इस मामले में मृतका के पिता सुरेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कानपुर नगर के रहने वाले दामाद अजीत कुमार निवासी नोनापुर थाना भोगनीपुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने आरोपी को माती कोर्ट के पास से अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी जयपुर भागने की फिराक में था।
पूछताछ में अजीत ने बताया कि पत्नी रूबी का किसी पंकज नाम के शख्स से अवैध संबंध था, वह उससे अक्सर बात करती थी। जब उसने पत्नी के मोबाइल पर उसके साथ पंकज की डीपी देखि तो वह भड़क गया और वह सीधे उसे फैक्ट्री में पहुंचा जहां पत्नी काम करती थी। छुट्टी होने पर वह पत्नी को लेकर शहजादपुर के पास तक आया और डीपी को लेकर उससे विवाद करने लगा। इसी दौरान गुस्से में वह उसे खींचकर झाड़ियों में ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, खबर मिलते ही फूले पुलिस के हाथ पांव
इसे भी पढ़ें- इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मार कर हत्या, FIR दर्ज
