लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग में तेजी आ गई है। यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी उनकी सभा और रोड शो कराने की मांग की जा रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा सीएम योगी की लोकप्रियता देश के अन्य राज्यों में भी पहुंच गई है। उनका आक्रामक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उन्हें देखने और सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटती है।
उत्तर प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में भी बीजेपी के पदाधिकारी सीएम योगी के रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि योगी आदित्यनाथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी चुनावी जनसभा करेंगे।
इसके अलावा वे तमिलनाडु, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार में भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी ने जो प्लान बनाया है कि उसके मुतबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ पूरब से पश्चिम तक देश के कई राज्यों में चुनावी जनसभाएं और रोड शो करेंगे। इसकी तैयारी पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीजेपी पूरे आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में उतरने की योजना बना रही है। उसके दिग्गज स्टार प्रचारक देश भर में घूम-घूम कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे। इनमें पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई बड़े केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- फिर मिली सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें- प्रदेश की अर्थव्यवस्था को विस्तार देगा बजट: योगी आदित्यनाथ
