गाजियाबाद। गाजियाबाद से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है। यहां सरेशाम भरी मार्केट में पुलिस चौकी के सामने दो बदमाशों ने पिज्जा शॉप पर लूटपाट कर ली। नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित पिज्जा शॉप में घुस गए और दुकानदार व ग्राहकों को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद गल्ले में रखे 30 हजार रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
यह पूरी घटना शॉप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों को पहचनने के लिए फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार यहां लोनी बॉर्डर थाना इलाके में स्थित दो नंबर कालोनी इंद्रपुरी में स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 30 हजार रुपये पिज्जा दुकान संचालक से लूटपाट की।
यहां बड़ौत में विक्रांत तोमर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी लोनी दो नंबर इलाके में पिज्जा शॉप है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और वहां मौजूद लोगों को गन पॉइंट पर लेकर लूटपाट कर ली। बदमाशों ने दुकान पर खड़े दो ग्राहकों से भी पांच हजार रुपये लूट लिए।
इसे भी पढ़ें- सर्राफा व्यापारी अजयकांत सोनी हत्याकांड का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश अरेस्ट
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने किया अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक हिरासत में
