लखनऊ। अब अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करना और ज्यादा आसान हो जायेगा। दरअसल पटना से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों शहरों को जोड़ते हुए चलेगी। रेलवे ने इसे खास श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना से लखनऊ तक वंदे भारत चलाने का निर्णय लिया। दोनों शहरों के बीच ट्रायल रन शुक्रवार को पूरा होने के बाद 12 मार्च से ट्रेन का नियमित संचालन शुरू कर दिया जायेगा। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से पटना की दूरी 8 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रायल रन के दौरान शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना हुई और दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। करीब 55 मिनट बाद ट्रेन दोपहर 3:20 बजे वापस रवाना हुई। ट्रायल के दौरान ट्रेन में क्रू मेंबर के साथ ही रेलवे के कुछ अफसर भी मौजूद रहे। 12 मार्च को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये रहेगा शेड्यूल
वैसे तो रेलवे ने आधिकारिक रूप से पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल और किराया अब तक जारी नहीं किया है लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ट्रेन पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना होगी। दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी और अयोध्या होते हुए लखनऊ दोपहर 2:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 03:20 चलेगी और रात 11:45 बजे पटना पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदला जायेगा रेल बोगियों को: सीतारमण
इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र को भी जल्द मिलेगी वंदे भारत की सौगात