अगर आप भी अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल नासा (NASA) चार वर्षों में पहली बार नए अंतरिक्ष यात्रियों की नियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए उसे बेहतर कैंडिडेट की तलाश है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नासा का कहना है कि 2020 में 10 पदों के लिए 12,000 से अधिक आवेदक थे और इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के आवेदन आने के आसार हैं। इसके लिए 2 अप्रैल तक अप्लाई किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को अंतरिक्ष यात्रा के लिए दो साल की मुश्किल ट्रेनिंग और मूल्यांकन अवधि से गुजरना होगा। इसके बाद ही वे एजेंसी के आर्टेमिस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। नासा के मुताबिक कि 2020 के दशक में चंद्रमा की खोज से मानवता को अंततः 2030 के दशक में मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।
वेतन और योग्यता
ह्यूस्टन, टेक्सास में स्थित पूर्णकालिक, परमानेंट पद के लिए प्रति वर्ष $152,258 (1,25,99,707.31 INR) की सैलरी दी जाएगी। हालांकि आवेदक का अंतरिक्ष यात्री होना ज़रूरी नहीं है। इसके लिए नासा के चयन मानदंड कड़े हैं जिन पर खरा उतरना आवश्यक है।
आवेदकों को इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिकल साइंस, कंप्यूटर विज्ञान या गणित सहित एसटीईएम क्षेत्र में मास्टर डिग्री के साथ अमेरिकी नागरिक होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें- हर महीने होगी लाखों की कमाई, बस कर लें ये टॉप कोर्स
इसे भी पढ़ें- कैमरे की नजर में होगी बोर्ड परीक्षा, गर्दन घुमाते ही बजेगा कंट्रोल रूम का फोन
