Follow us

नैमिषारण्य में 84 कोसी परिक्रमा शुरू, ये हैं पड़ाव स्थल

Naimisharan,

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में स्थित पौराणिक धार्मिक स्थल नैमिषारण में 84 कोसी परिक्रमा शुरू हो गई है। आज यानी सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में घंटा-घड़ियाल और शंख की ध्वनि के साथ आदि शक्ति मां ललिता मंदिर के समीप के चौराहे पर चौरासी कोसी समिति के अध्यक्ष ने डंका बजाया गया और इसी के साथ रामादल अपने पहले पड़ाव कोरौना के लिए निकल पड़े। इस दौरान साधु- संतों, महंतों और श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई।

प्रशासानिक अधिकारी, पुलिस और पालिका अधकारियों ने भी सभी को फूलों की माला पहनाई और पुष्पवर्षा की।
मोक्ष प्रदान करने वाले इस परिक्रमा पथ पर आज सुबह से भक्ति का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। इस 84 कोशी परिक्रमा में हाथी घोड़ा पालकी रथ के साथ ही पैदल श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान लोग राम नाम की धुन पर नाचते और झूमते नजर आये। परिक्रमा में लगे लोग पहले पड़ाव कोरौना के लिए प्रस्थान कर गए।

बता दें कि परिक्रमा का पहला पड़ाव कोरौना है। इसके बाद मंगलवार की भोर में सभी दूसरे पड़ाव हरैया के लिए निकल जाएंगे। सीतापुर और हरदोई में कुल 11 पड़ाव होंगे। अंतिम पड़ाव मिश्रिख होगा जहां पर पंच कोसी परिक्रमा की जाएगी।

कब और कहां होगा पड़ाव

11 मार्च सोमवार को प्रथम पड़ाव कोरौना
12 मार्च मंगलवार को हरैया
13 मार्च बुधवार को नगवा कोथावां
14 मार्च गुरुवार को गिरधरपुर उमरारी
15 मार्च शुक्रवार को साकिन गोपालपुर
16 मार्च शनिवार को देवगवां
17 मार्च रविवार को मडेरुवा
18 मार्च सोमवार को जरिगवां
19 मार्च मंगलवार को नैमिषारण्य
20 मार्च बुधवार को कोल्हुवा बरेठी
21 मार्च गुरुवार से मिश्रिख पहुंचकर परिक्रमा समाप्ती. हालांकि यहां पर पंचकोसी परिक्रमा को प्रारंभकर 25 मार्च को इसका समापन होगा। दधीचि कुंड तीर्थ में बुडकी स्नान कर सभी परिक्रमार्थी अपने घर चले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- DGP ने दिए कांवड़ यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

इसे भी पढ़ें- जल्द साकार होगा सपना, राम मंदिर के साथ अयोध्या में पूरे होंगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS