नोएडा। नोएडा के सेक्टर-73 सर्फाबाद में रविवार को जमीन की पैमाइश और कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस खूनी संघर्ष में दो चचेरे भाइयों समेत कई जख्मी हो गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सेक्टर-113 थाने में तहरीर दी है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि सर्फाबाद गांव की जमीन पर रविवार को विवेक यादव मिट्टी डलवा रहे थे, तभी उनका चचेरा भाई राजीव अपने भाई संजीव यादव के साथ आया और जमीन पर अपना हक जताने लगा। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने चचेरे भाई बालेश्वर, अर्जुन यादव और आकाश समेत अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी।
राजीव यादव के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने विवेक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एडीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है कि जमीन किसकी है, इसकी जांच के लिए सोमवार को अथॉरिटी और जिला प्रशासन से इसकी जानकारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पुलिस रंजिश में खूनी संघर्ष, एक की मौत, एक गंभीर
इसे भी पढ़ें- गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की चारदीवारी ढही, 1 की मौत, 4 घायल