Follow us

गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने रौंदा, 6 की मौत, 6 घायल

Road Accident

चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी में बीती रात एक भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली सीमा के पास स्थित एक सोसायटी कि रहने वाले थे और खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। घटना घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल भेजा।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। ये लोग आस पड़ोस के रहने वाले थे और सभी इनोवा कार बुक करके दिल्ली से निकले थे। खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद सभी लोग वापस गाजियाबाद जा रहे थे। रेवाड़ी से धारूहेड़ा रोड पर जाते समय गांव मसानी के पास उनकी कार पंक्चर हो गई। ऐसे में ड्राइवर व अन्य लोग पंक्चर हुई स्टेपनी को बदलने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कुछ लोग सड़क किनारे ही गाड़ी के पास बैठे थे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर ही बैठे थे, तभी एक एसयूवी कार ने इनोवा को टक्कर मार दी।

एसयूवी में सवार लोग रेवाड़ी शहर की रेलवे कॉलोनी में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। यह परिवार भात भरकर लौट रहा था, तभी गांव मसानी के पास अंधेरा होने के चलते चालक खड़ी गाड़ी को देख नहीं सका और सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। इनमें मिलन, सोनू, अजय, सुनील और भोलू शामिल हैं। इस घटना में चार महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई। मरने वालों में ड्राइवर, विजय, शिखा, पूनम, नीलम और रंजना कपूर हैं।

इसे भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक से टकराई बाइक, दो दोस्तों की मौत

इसे भी पढ़ें- तालाब में नहा रही भैस की मौत से सांसत में आई जेई की जान, जानें पूरा माजरा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS