Follow us

दारा सिंह को रास नहीं आया राजभर का बयान, दे डाली ने ये नसीहत

Dara Singh Chauhan-Om Prakash

लखनऊ। बीते दिनों यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रीमंडल विस्तार हुआ। इस बार सपा का साथ छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी के एमएलसी दारा सिंह चौहान को भी मंत्रीमंडल में जगह दी गई है, लेकिन अब दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर विवाद देखने को मिल रहा है।

दरअसल, सुभासपा प्रमुख ने मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिन बात एक जनसभा में कहा, ‘केवल मैं ताकतवर हूं, मैं किसी से नहीं डरता हूं।’ हालांकि मंत्री बने दारा सिंह चौहान को उनकी ये बात रास नहीं आई है और उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा के, ‘राजभर को गलतफहमी हो गई है, ये अहंकार ठीक नहीं है।’

उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था और कहा था कि, ‘पीला गमछा ही ताकत है।’ उनके इस बयान पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा, ‘उनके इस बयान से हमारे कार्यकर्ता नाराज हैं। बता दें कि मंत्री बनने के बाद सुभासपा प्रमुख लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जो उन पर सवालिया निशान उठा रहे हैं।

बीते दिनों ही उन्होंने कहा था, ‘ उत्तर प्रदेश में जितने भी थाने हैं अगर किसी पर अत्याचार हो तो किसी याद नहीं करना सिर्फ ओम प्रकाश राजभर को ही याद करना, मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ और वहां पीला गमछा लगाकर जाओ।’ उन्होंने आगे कहा था कि ‘जब आप थाने पर जाओगे तो तुम्हारी शक्ल में दारोगा जी को ओम प्रकाश राजभर नजर आएंगे। आप उनके कह दीजियेगा कि मंत्री जी भेजे हैं, जितने पवार में मैं हूं, उसक थानेदार, एसपी, डीएम क्या डीजीपी कुछ भी नहीं हैं।’

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं दारा सिंह, बीजेपी ने हाईकमान को भेजा नाम!

इसे भी पढ़ें- अमित शाह से मिले ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS