लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की तर्ज पर अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया है। राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए के इस इजाफे का लाभ मिलने लगेगा। राज्य के करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, पेंशनरों और 8 लाख शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा। इस बाबत जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। इसकी मंजूरी वित्त विभाग की तरफ दे दी गई है।
सोमवार यानी की आज इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को केन्द्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था।
4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कर्मचारियों की होम टेक सैलरी में भी इजाफा हो जायेगा क्योंकि अब 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह उन्हें 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। इसके अलावा 12 लाख पेंशनरों को भी इसका लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राजकीय कोष पर 314 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बढ़ी सीएम योगी की डिमांड, अब संभालेंगे चुनाव प्रचार का मोर्चा
इसे भी पढ़ें- अटकलों पर लगा विराम, योगी सरकार में शामिल हुए राजभर समेत ये चार नए मंत्री
