लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां बसपा प्रमुख ने इमरान सैफी पर भरोसा जताया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने सैफी के नाम की घोषणा की। पार्टी अभी तक अपने दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बसपा ने अमरोहा सीट से डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है।
बता दें कि इरफान सैफी मौजूदा समय में ठाकुरद्वारा नगर पालिका के चेयरमैन हैं। वह निर्दलीय चुनाव जीते थे। उनके चाचा भी चेयरमैन रह चुके हैं। बसपा से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद इरफान सैफी ने कहा कि वह पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि बसपा मुखिया मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने का ऐलान किया है। इससे पहले साल 2019 में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, तब इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन को मैदान में उतारा था और उन्होंने यहां से जीत भी दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ें- रामपुर लोकसभा सीट पर इस प्रत्याशी को उतार कर सपा का खेल बिगड़ सकती है बसपा
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश राजनीति: बसपा को झटका, सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली
