गोरखपुर। रविवार की रात गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार की रात गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर की बताया जा रही है।
बताया जा रहा है कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जाहिदाबाद के रहने वाले तीन युवक खाना खाकर टहलने निकले थे, तभी के तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक हवा में उछल कर दूर चले गए। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को गंभीर अवस्था में आसपास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों का कहना कि रविवार की रात करीब 10 बजे के आस पास जहीदाबाद निवासी तीन युवक खाने के बाद टहलने निकले थे ,तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने तीनों को रौंद दिया।
घटना को लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तीनों युवक जाहिदाबाद मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान मोईन (42) अकील अहमद (38) और ताहिर के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, आठ लोग जिन्दा जले
इसे भी पढ़ें- कुएं में गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दो घायल