चंडीगढ़। हरियाणा की सियासत में आज उस वक्त खलबली मच गई जब बीजपी और जजपा का गठबंधन टूट गया और मनोहर लाल खटटर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। मंगलवार को दिन चढ़ते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मचनी शुरू हो गई और दोपहर होते-होते बड़े फैसले हो गए। यहां भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी से सीएम को कुर्सी संभाल रहे मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ पद सेइस्तीफा दे दिया।
खबर आ रही है कि अब हरियाणा में थोड़ी देर में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, तरुण चुघ और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला हरियाणा निवास पहुंच चुके हैं।
वहीं नई सरकार के शपथग्रहण से पहले कंवरपाल गुर्जर का बयान आया है कि मनोहर लाल खट्टर ही प्रदेश के अगले सीएम हैं। विधायक कृष्ण मिड्ढा ने भी कहा कि मनोहर लाल ही तीसरी बार भी शपथ लेंगे।
इसे भी पढ़ें- यूपी में टूटते-टूटते बचा गठबंधन, इस फार्मूले से सपा-कांग्रेस के बीच बनी बात
इसे भी पढ़ें- यूपी में भी टूटा इंडिया गठबंधन, सपा ने दिया ‘एकला चलो’ का संदेश
