Follow us

ट्रक से टकराई दर्शनार्थियों से भरी बस, एक की मौत 17 घायल

Road accident

जौनपुर। जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर हाइवे पर मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सोनभद्र से दर्शनार्थियों से भरी बस आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय टकरा गई। इस घटना में एक दर्शनार्थी की जान चली गई। वहीं 17 लोग घायल हो गए जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। बस में कुल 40 लोग सवार थे।

सोनभद्र जिला के भेदनीखास और आसपास गांव के 38 दर्शनार्थी व दो बस के स्टाफ जायसवाल टूर एंड ट्रेवल की बस संख्या यूपी 64बीटी 8557 में सवार होकर सोमवार शाम 4 बजे भगवान रामलला के दर्शन के लिए थे। दोनों बसों में बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। ये लोग वाराणसी होते हुए अयोध्या जा रहे थे तभी अचानक जलालपुर के भवनाथपुर गांव के पास ओवरटेक करते समय आगे जा रहे ट्रक से बस टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार- मच गई, जिसे सुनकर आसपास क लोग इकट्ठा हो गए और घायलों को बस से बाहर निकाला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक 20 वर्षीय युवक अशोक पटेल पुत्र सूर्यमणि पटेल निवासी भेदनीखास जिला सोनभद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी के 17 घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद पाचुराम (65), विधा देवी (50), विजयकुमार (40), फुलचंद (45), पनवा देवी (60), सीमा देवी (45), चंद्रदेव पाल (62), बरती देवी (45) सभी निवासी भेदनीखस सोनभद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें- टहलने निकले तीन युवकों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

इसे भी पढ़ें- गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने रौंदा, 6 की मौत, 6 घायल

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS