Follow us

Lok Sabha Election 2024 : यूपी कांग्रेस की मांग, अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़े गांधी परिवार

CONGRESS

लखनऊ। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की चुनाव समिति ने गांधी परिवार के सदस्यों से आग्रह किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से वे ही चुनाव मैदान में उतरे। इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दी।

उन्होंने कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति ने रविवार को सर्व-सम्मति से एक प्रस्ताव पास किया है जिसमें गांधी परिवार से अपील की गई है कि आगामी लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से वे ही चुनाव लड़ें। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन संसदीय क्षेत्रों की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें पसंद करते हैं और चाहते हैं कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य यहां से चुनाव लड़े।

यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उम्मीदवारों की अगली सूची में गांधी परिवार के सदस्यों के नाम शामिल होंगे। राय ने बताया कि ‘‘प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेज दिया गया है और अंतिम निर्णय सीईसी (केंद्रीय चुनाव समिति) में लिया जायेगा। गौरतलब है कि इससे पहले गत छह मार्च को, प्रदेश कांग्रेस अमेठी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया था कि अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये दावा दिल्ली में एक बैठक में शामिल होकर वापस लौटने के बाद किया था। सिंघल ने कहा था कि पार्टी जल्द ही उनके नामों का ऐलान करेगी।

इसे भी पढ़ें- यूपी में टूटते-टूटते बचा गठबंधन, इस फार्मूले से सपा-कांग्रेस के बीच बनी बात

इसे भी पढ़ें- यूपी में टूटा I.N.D.I.A. गठबंधन, अलग हुए सपा-कांग्रेस के रास्ते

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS