Follow us

स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को भेजा पत्र, अमेठी के 8 रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठाई मांग

SMRITI IRANI

अमेठी। बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर मिश्रौली, जायस, बनी, कासिमपुर हॉल्ट और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने फुर्सतगंज एयरपोर्ट का नाम भी बदलने की मांग की है।

सांसद के इस प्रयास से समेति की जनता बेहद खुश है। उल्लेखनीय है कि इन देश और प्रदेश में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस अड़ों का नाम बदलने का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में स्मृति ईरानी ने भी 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की गई है।

इन स्टेशनों के नाम बदलने की मांग

केंद्रीय मंत्री ने मिस्रौली रेलवे स्टेशन का नाम कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस धाम, जायस रेलवे स्टेशन का गुरु गोरक्षनाथ, कासिमपुर हाल्ट का नाम कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज रेलवे म स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम, निहालगढ़ को बिजली पासी या वीरांगना ऊदा देवी पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का अहोरवा भवानी धाम, वरिसगंज रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तानी करने की मांग की है।

इसके अलावा सांसद ने उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर फुरसतगंज एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ या राना बेनीमाधव एयरपोर्ट करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या मायने हैं अमेठी में स्मृति ईरानी के गृह प्रवेश के…

इसे भी पढ़ें- मंत्रोचार के बीच स्मृति ईरानी ने अमेठी में बने अपने घर में किया प्रवेश

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS