लखनऊ। लंबे इंतजार के बाद परिवहन निगम के कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण कर दिया गया। अब बटन दबाते ही यात्रियों के पास तक मदद पहुंचेगी। हालांकि सेंटर के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के लिए यात्रियों को थोड़ा इंतजार पड़ सकता है। इस सेंटर के उद्घाटन के बाद यात्री जरूरत पड़ने पर बसों में लगे पैनिक बटन से मदद मांग सकेंगे। इसके जरिए सेंटर पर अलर्ट पहुंचते ही मदद मुहैया करा दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनों की तर्ज पर बसों की लाइव लोकेशन का भी पता लगाया जा सकेगा।
बताया जा रहा है कि इसके लिए परिवहन निगम जल्द ही एक ऐप लॉन्च करेगा। हालांकि ये ऐप कब लांच होगा अभी इसकी कोई स्पष्ट डेट सामने नही आई है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ऐप लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम मुख्यालय के सेकेंड फ्लोर पर स्थित कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 41.16 करोड़ रुपये लागत की 18 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी उन्होंने किया।
उल्लेखनीय है कि निर्भया फंड से रोडवेज बसों में पैनिक बटन की सुविधा की शुरुआत की गई है। इस बटन के दबते ही रोडवेज के मुख्यालय में स्थित सेंटर में अलर्ट पहुंचने के साथ ही डायल 112 को भी सूचना मिल जाएगी। इसके बाद लोकेशन के आधार पर चंद मिनटों में बस तक मदद पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा समारोह: 22 जनवरी तक परिवहन निगम की हर बस में बजेगा राम भजन
इसे भी पढ़ें- अब एक दिन में कर सकेंगे राम और शिव के दर्शन, परिवहन निगम ने तैयार किया मास्टर प्लान