Follow us

जल्द भरे जाएंगे रेलवे टेक्नीशियन के नौ हजार पद, यहां जानें पेपर पैर्टन और सिलेबस

railway technicians

रेलवे ने टेक्नीशियन के नौ हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है। इसके लिए 10वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। टेक्नीशियन के पद पर भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज की होती है- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी सीबीटी 90 मिनट का होता है। इसमें 1/3 नंबर की माइनस मार्किंग भी होती है। यही वजह है कि सीबीटी देते समय इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि सवालों के जवाब गलत न होने पाएं। नहीं तो नंबर कट जाएंगे। आइए जानते हैं आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तार से…

ये है भर्ती परीक्षा पैटर्न

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। 90 मिनट के इस एक्जाम में 100 नंबर के 100 प्रश्न सवाल जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा और इसमें 1/मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी होगी। हालांकि प्रश्नों का जवाब न देने पर नंबर नहीं कटेंगे, लेकिन अगर गलत जवाब दिया तो नबंर कट जायेंगे।

आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल भर्ती परीक्षा की मार्किंग स्कीम

जनरल अवेयरनेस- 10

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग-15
बेसिक कंप्यूटर एंड अप्लीकेशन-20
मैथमेटिक्स-20
बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग-35

आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती परीक्षा की मार्किंग स्कीम

मैथमेटिक्स-25
जनरल इंटेलिजेंस-25
जनरल साइंस-40
जनरल अवेयरनेस-10

इसे भी पढ़ें- बंपर भर्ती: जल्द भरे जायेंगे राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों के 636 खाली पद

इसे भी पढ़ें- बंपर भर्ती: जल्द भरे जायेंगे राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों के 636 खाली पद

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS