Follow us

सुरक्षा में लगे गनर को चकमा देकर तौकीर रजा फरार, तलाश में दिल्ली पहुंची पुलिस

TAUQEER RZAA

बरेली। 2010 में हुए दंगों के आरोपी इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ जिले की एक अदालत ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी को तलाश रही है। इधर खबर है कि तौकीर रजा अपनी सुरक्षा में लगे दोनों गनर्स को चकमा देकर फरार गया है।

जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सुनीति पाठक का कहना कि तौकीर रजा के खान के खिलाफ अपर जिला सत्र न्यायाधीश (एडीजे) प्रथम (त्वरित अदालत) रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन खान अब फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है। बरेली से सीओ के नेतृत्व में एक टीम मौलाना तौकीर रजा को तलाश करने के लिए दिल्ली भी गई है।

बता दें कि अदालत ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ-प्रथम) संदीप सिंह को 13 मार्च तक नोटिस तामील कराकर खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। इस नोटिस तामील कराने में असफल रहे प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष रघुवंशी के खिलाफ दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान को आदेश दिया गया था।

कहा जा रहा है कि बुधवार को एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में तौकीर रजा को पेश न कर पाने पर, उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा सकता है और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा सकता है। इस मामले में अदालत के आदेश की प्रति बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी रेंज) डॉ. राकेश सिंह को भी भेजी गयी थी।

इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सपा के इस बागी नेता को रायबरेली से टिकट दे सकती है बीजेपी!

इसे भी पढ़ें- BJP Candidate: रायबरेली से ब्राह्मण चेहरा उतार सकती है भाजपा, ये नेता हैं लिस्ट में

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS