बरेली। 2010 में हुए दंगों के आरोपी इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ जिले की एक अदालत ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी को तलाश रही है। इधर खबर है कि तौकीर रजा अपनी सुरक्षा में लगे दोनों गनर्स को चकमा देकर फरार गया है।
जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सुनीति पाठक का कहना कि तौकीर रजा के खान के खिलाफ अपर जिला सत्र न्यायाधीश (एडीजे) प्रथम (त्वरित अदालत) रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन खान अब फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है। बरेली से सीओ के नेतृत्व में एक टीम मौलाना तौकीर रजा को तलाश करने के लिए दिल्ली भी गई है।
बता दें कि अदालत ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ-प्रथम) संदीप सिंह को 13 मार्च तक नोटिस तामील कराकर खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। इस नोटिस तामील कराने में असफल रहे प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष रघुवंशी के खिलाफ दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान को आदेश दिया गया था।
कहा जा रहा है कि बुधवार को एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में तौकीर रजा को पेश न कर पाने पर, उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा सकता है और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा सकता है। इस मामले में अदालत के आदेश की प्रति बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी रेंज) डॉ. राकेश सिंह को भी भेजी गयी थी।
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सपा के इस बागी नेता को रायबरेली से टिकट दे सकती है बीजेपी!
इसे भी पढ़ें- BJP Candidate: रायबरेली से ब्राह्मण चेहरा उतार सकती है भाजपा, ये नेता हैं लिस्ट में
