लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से विधायक और राज्यमंत्री का जिम्मा संभाल रहे संजय सिंह गंगवार ही अक्सर अपनी ही पार्टी के सांसद वरुण गांधी पर तंज कसते रहे हैं। हालांकि मंगलवार को एक सरकारी कार्यक्रम में वरुण गांधी को लेकर जन मंत्री जी से सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद नरम रुख दिखाया।
उन्होंने कहा कि वरुण गांधी हमारी पार्टी के माननीय सांसद हैं, उनके टिकट को लेकर पार्टी हाई कमान जो तय करेगा वह मान्य है।, हम पार्टी के निर्देश पर ही काम करेंगे और उसके निर्देश पर चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी जिसे टिकट देगी उसे जिताने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।
गौरतलब है कि पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद वरुण गांधी और मौजूदा सरकार में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के बीच अक्सर ही जुबानी जंग छिड़ी रहती हैं। राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, राहुल गांधी की तरह वरुण को भी छोटा पप्पू कहते थे। वे जनसभाओं में भी वरुण गांधी पर तंज कसते हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में अभी तक 51 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है, लेकिन पीलीभीत सीट पर अभी किसी को नहीं उतारा गया है।
इसे भी पढ़ें- जल्द आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, कई सांसदों के टिकट कटने के आसार
इसे भी पढ़ें- BJP कैंडिडेट लिस्ट: UP की 52 सीटों पर तय हुए प्रत्याशी, सहयोगी दलों को मिलेंगी छह सीटें
