कानपुर। जिले में सीबीआई की टीम ने एक जीएसटी अफसर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धार दबोचा है। हालांकि जीएसटी अफसर ने मामला निपटाने के के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी।
बता दें कि ये पूरा मामला जिले के सर्वोदय नगर स्थित GST कार्यालय का है। यहां एक शिकायतकर्ता से फार्म के मान पर शिकायत दर्ज होने की वजह से GST इंस्पेक्टर अजय पोरवाल ने पीड़ित से मामले को खत्म करने के बदले में 10 हजार की मांग की थी, लेकिन काफी मानमनौवल के बाद 5 हजार रुपये पर बात बन गई थी।
हालांकि शिकायतकर्ता ने बाद में इस पूरे मामले की सूचना सीबीआई की टीम को दे दी जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर जीएसटी ऑफिस में इस्पेक्टर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। सीबीआई की इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। अब सीबीआई इस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग
इसे भी पढ़ें- CBI ने अखिलेश यादव को भेजा समन, जानिए क्या है मामला