अमेठी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ईडी ने उनके आवास पर रेड डाली, उस वक्त घर में प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और उनका छोटा बेटा अनुराग मौजूद थे। इधर, ईडी ने गायत्री प्रजापति की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी रेड की है।
खबर है कि इस रेड के दौरान प्रजापति के घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। खबर ये भी आ रही है कि ईडी ने गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित घर पर ही नहीं बल्कि लखनऊ और मुंबई में भी उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी को भी ईडी ने गायत्री प्रजापति के ठिकाने पर रेड डाली थी, उस वक्त जांच एजेंसी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के मिले सबूत मिले थे। बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति की महिला मित्र के नाम पर सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन है।
इसे भी पढ़ें- सपा विधायक इरफान को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही ईडी, करीबियों से कराएगी सामना
इसे भी पढ़ें- सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के घर ईडी की रेड, आगजनी के आरोप में बंद हैं जेल में
