नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर शरणार्थी भड़क गए हैं। उन्होंने दिल्ली में सीएम आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। दरअसल बुधवार को सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि सीएए से देश की कानून-व्यवस्था चरमरा जाएगी और रोजगार की समस्या भी तेजी से बढ़ेगी। इसका अलावा चोरी, डकैती और दुष्कर्म के मामलों में इजाफा होने की संभावना रहेगी।
दिल्ली सीएम के इस बयान से नाराज शरणार्थियों ने आज उनके आवास पर प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा की तरफ से भी केजरीवाल को घेरा गया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। शाह ने कहा कि ‘भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना धैर्य खो बैठे हैं। उन्हें नहीं पता कि ये लोग पहले ही भारत में आ चुके हैं यही रह रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे क्यों बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते, रोहिंग्याओं का विरोध क्यों नहीं करते? वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के बारे में तो ये नहीं बोलते। वे विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं, उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए।’ आपको बता दें कि देश में सीएए लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रदेश भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए शरणार्थी अपने ही है और वे यही रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री भारतीय मुस्लिमों को डराने का प्रयास कर रहे हैं। उधर हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि केजरीवाल ने जो भी कहा वो गलत है। उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है।
इसे भी पढ़ें- CAA को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, हिंसा से निपटने के लिए तैयार है पुलिस
इसे भी पढ़ें- गृह मंत्री ने जारी किया CAA का नोटिफिकेशन, जानें नियम और प्रक्रिया