अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। साथ ही रामलला को उपहार मिलने का सिलसिला भी लगातार चल रहा है। बुधवार को रामलला को दो अनुपम भेंट मिली है, जिसे राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया है।
ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर में प्रभु रामलला के लिए ओडिशा के कलाकारों ने लकड़ी पर उकेरी गई हनुमान चालीसा भेंट की है। इसके साथ ही तमिलनाडु से प्रसिद्ध लैंप स्टैंड भी रामलला के लिए आया है। इस भेंट को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय और न्यासी डॉ. अनिल मिश्रा ने मंदिर के लिए स्वीकार किया और उसे प्रभु को समर्पित किया। ट्रस्ट के मुताबिक ओडिशा के काष्ठ कलाकार अरुण कुमार साहू और भास्कर साहू ने महीनों परिश्रम करके लकड़ी की दो हनुमान चालीसा बनाई है, जिस पर सुंदर कारीगरी की गई है। लकड़ी पर उकेरी गई इस हनुमान चालीसा को लेकर दोनों कलाकार कारसेवक पुरम पहुंचे और ट्रस्ट को भेंट की।
इनमें से एक हनुमान चालीसा काष्ठ पट पर बनाई गई है जबकि, दूसरी हनुमान चालीसा पांच पन्नों की पुस्तक रूप में है। इसके अलावा रामलला को एक और अदभुत उपहार मिला है जिसे तमिलनाडु के कलाकारों ने बनाया है। ये भेंट तमिलनाडु की प्रसिद्ध लैंप स्टैंड है। इसे तमिलनाडु के ईरोड जिले से एम. शशि कुमार, आर. सुधा की टीम ने बनाया है। ये तमिलनाडु की परंपरागत तरीके बनाई गई लैंप स्टैंड है। इसे एक साथ 108 बाती और 22 दीपों के साथ जलाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए रामलला के दर्शन
इसे भी पढ़ें- दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने परिवार संग किए रामलला के दर्शन